लखनऊ: आशियाना में बंद मकान से कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी , मुकदमा दर्ज
June 29, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में घूम रहे चोरो ने एक बंद मकान को निशाना बना ताला तोड कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रजनीखण्ड शारदा नगर निवासी सत्यदेव राजपूत के अनुसार वह बीते 20 जून शुक्रवार को सुबह 4.55 बजे परिवार के साथ हरिद्वार दर्शन करने के लिए गए थे। उस दौरान चोरों ने उनके मकान में घुस अलमारी के लाकर का ताला तोड कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि 26 जून की रात्रि 2 बजे वापस घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई दरवाजे व लाकर का ताला टूटा पडा था और अलमारी का सारा सामान बिखरा था। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़ित के मुताबिक चोरों ने उनके घर में रखा जेवरात 3 जोडी पायल , 1 जोडी टप्स, 1 जोडी झाला टूटे हुए सोने के, 1 जोडी झुमकी 1 मंगल सूत्र सोने का टूटा हुआ, सोने की सुतिया (हसुली) 3 तोले की ओम बाला लाकेट सोने का, 22 जोडी विछिया नाक की कील-11 पीस, छोटी नथ 7 पीस सोने की, 1 जेन्टस की अंगूठी 2 जोडी वाली सोने की और लगभग 25 हजार रूपये नगद चोरी गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।