लखनऊ: वकील को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
June 29, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक वकील ने एक कालर पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित चन्दर नगर निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र स्व बिरजा सिंह के अनुसार वह पेशे से वकील है। आरोप है कि बीते 10 फरवरी की शाम वह अपने चैम्बर-टी.सी 12 सी.एस.सी. बिल्डिंग गेट नम्बर-8 पुराना हाई कोर्ट कैसरबाग जनपद लखनऊ में अपने सहयोगियों से मुकदमों की चर्चा कर रहे थे उस दौरान कालर ने अपने को होम्योपैथिक बोर्ड में लेखाकार बताते हुए उनके संग फोन पर अभद्रता करने के साथ कुछ लोगों का नाम लेकर उनपर हमला करा जान से मारने की घमकी देने लगा। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त कालर ने पूछने पर अपना नाम दिलीप तिवारी बताया है मोबाइल में उक्त घटना की रिकार्डिंग मौजूद है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित वकील की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मोबाइल फोन नम्बर के आधार पर जांच करने के साथ आरोपित कालर की तलाश करने के साथ जांच की जा की जा रही है।