लखनऊः सहकारिता संगम कार्यक्रम संपन्न! बिना संस्कार नहीं सहकार’
June 29, 2025
लखनऊ। सहकारिता संगम कार्यक्रम आई.सी.सी.एम.आर.टी सभागार इंदिरा नगर रिंग रोड लखनऊ में बहुत ही जोश के साथ संपन्न हुआ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय पाचपोर (राष्ट्रीय संगठन मंत्री सहकार भारती) एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार( अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री इतिहास संकलन समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) के साथ श्री शिरीष कुमार देशपांडे (राष्ट्रीय प्रमुख क्रेडिट कोऑपरेटिव प्रकोष्ठ सहकार भारती एवं सी.ई.ओ. बुलढाना अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड) की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी सदस्यों ने अपने उद्बोधन में सहकार भारती की कार्यशैली एवं इसकी आवश्यकता जन सहभागिता पर भी जोर दिया।
आज के इस कार्यक्रम के आयोजक श्री निधि कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष सभापति राजेश शर्मा एवं निदेशक मंडल के सदस्यों इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह चैहान, महेश कौशल , सचिव सुशील की उपस्थिति के साथ-साथ श्री निधि कोऑपरेटिव सोसाइटी के शेयरहोल्डर एवं सदस्य उपस्थित रहे।
सभापति अध्यक्ष राजेश शर्मा ने श्री निधि कोऑपरेटिव सोसाइटी का लेखा-जोखा सभी शेयरहोल्डर एवं सदस्यों के सामने रखा । सभी सदस्यों एवं शेयरहोल्डर एवं उपस्थित जनों ने श्री शर्मा द्वारा रखे गए लेखा-जोखा को ध्वनि मत से स्वीकार किया।
सभी आगंतुक सदस्यों हेतु दोपहर का भोजन रखा गया। भोजन के बाद सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य पत्रकार मीटिंग हॉल में दोबारा एकत्रित हुए ।
सहकारिता संगम के कार्यक्रम को सुशोभित करने वाले सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी पाठक, प्रदेश मंत्री अरुण सिंह, प्रदेश मंत्री कैलाश निषाद ,अंकित मिश्रा बुनकर प्रकोष्ठ , कर्मवीर सिंह संगठन प्रदेश प्रमुख एवं श्री निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक सदस्य भी हैं, लोक भारती के श्री कृष्ण चैधरी , प्रभान सिंह गन्ना सह प्रकोष्ठ प्रमुख बिजनौर, श्रीमती मधुमिता डायरेक्टर श्रीनिधि कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी, मीनाक्षी राय प्रदेश महिला प्रमुख, पीयूष मिश्रा महानगर अध्यक्ष सहकार भारती, अभिनव कश्यप, कुलदीप पांडे आई .टी. प्रमुख, वीरेंद्र पांडे एवं वरिष्ठ सदस्य मारकंडेय सिंह संस्थापक सदस्य, रवितेश सिंह सह.विधि प्रकोष्ठ प्रमुख एवं राम नरेश तोमर सह. प्रमुख आवास समिति, कार्यालय प्रमुख सतीश दीक्षित के साथ अन्य सहभागी एवं सदस्यों के साथ पत्रकार चैधरी मुकेश सिंह सह.मीडिया प्रमुख सहकार भारती उत्तर प्रदेश’इत्यादि उपस्थित रहे।