कन्नौजः उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न - दीपक गुप्ता बने कोषाध्यक्ष
June 26, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। सती माता मंदिर सर्विस रोड तिर्वा रोड गुरसहायगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने की संचालन नगर महामंत्री राकेश कौशल किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुशील दुबे जी, जिला संरक्षक प्रकाश चन्द्र अग्रवाल जी, जिला संयुक्त महामंत्री संजीव कुमार गुप्ता जी व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार पाठक जी रहे बैठक में कार्यकारणी विस्तार हुआ जिसमें नगर कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल जी की आकस्मिक निधन होने के कारण रिक्त चल रहे कोषाध्यक्ष के स्थान पर दीपक गुप्ता जी ( सभासद प्रतिनिधि) को नगर का कोषाध्यक्ष बनाया गया , भूरा कठेरिया जी को उपाध्यक्ष, हरिशंकर गुप्ता जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , बबलू गुप्ता जी को नगर मंत्री, रंजीत गुप्ता जी को संगठन मंत्री बनाया गया बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुईजिसमें जिला संयुक्त महामंत्री संजीव गुप्ता ने आगामी 27 जुलाई को जिला कार्यकारणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की व प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुशील कुमार दुबे जी ने 3 अगस्त को राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होने की जानकारी दी ।जिला संरक्षक प्रकाश चन्द्र अग्रवाल जी ने संगठन को विस्तार के लिए सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पाठक जी ने संगठन में संगठित होकर व्यापारियों की समस्याओं को निस्तारित कराने का प्रयास करना चाहिए इस पर चर्चा की और पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी बैठक में दिवंगत अभिषेक अग्रवाल जी की आत्मा को शान्ति प्रदान हेतु मौन रखकर श्रद्धांजलि दी
बैठक में कमलेश राजपूत, टिंकू बाथम, भूरा कठेरिया, सूरज खान, मनोज गुप्ता, यतीश प्रजापति, उदित गुप्ता, संदीप कटियार, भैया लाल दुबे, आनंद यादव , कयूम खान, दयाशंकर कटियार, सुशील राठौर, पी के सिंह,कंचन गुप्ता , सिद्धार्थ कौशल, पुष्कर गुप्ता, अंशुल गुप्ता, प्रदीप शर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।