कन्नौजः डीएम के निर्देश पर बाढ़ से बचाव के लिये मॉकड्रिल अभ्यास किया गया
June 26, 2025
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश के क्रम अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आशीष कुमार सिंह की उपस्थिति में मेहदींघाट में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत मॉकड्रिल अभ्यास किया गया।
बाढ़ से बचाव हेतु गंगा किनारे मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें एक नाव, जो कि ग्रामीणों को लेकर आ रही थी, से अचानक एक ग्रामीण नदी में गिर गया, डूबने लगा, बचाव दल/पीएसी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मोटर बोट की सहायता से उक्त व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला गया। उसे प्राथमिक चिकित्सा उपरांत 108 एम्बुलेंस की सहायता से बाढ़ राहत शिविऱ लाया गया। व्यक्ति को बचाने के लिए सभी कार्यवाहियों का अभ्यास किया गया।
मॉकड्रिल में राजस्व एवं आपदा विभाग, पुलिस, खाद्य एवं रसद, मेडिकल, फायर एक्सटेंशन,युवा कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के सफल आयोजन पी एस सी , होमगार्ड (आपदा मित्रों), मेरा युवा भारत के स्वंयसेवकों ,एन. सी सी,भारत स्काउट गाइड, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजय, तहसीलदार अभिनव वर्मा, डीसी एनआरएलएम राजकुमार लोधी ,नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य ,जिला आपदा विशेषज्ञ जय लक्ष्मी पाण्डेय, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।