मिर्जापुर: सेवा भारती समिति ने कराया प्रतियोगिता
June 26, 2025
अदलहाट/मिर्जापुर। सेवा भारती समिति काशी प्रांत के द्वारा स्वामी सत्यानंद सेवा प्रकल्प पर अदलहाट में बहनों में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रतियोगिता कराया गया जिसमें पवन प्रचारक सह सेवा प्रमुख काशी प्रांत,राकेश कोषाध्यक्ष सेवा भारती काशी प्रांत एवं जीऊत राम महामंत्री सेवा भारती काशी प्रांत और सुरेन्द्र सेवा प्रमुख एवं राजेश,संजय एवं प्रकल्प संचालिका आरती पांडेय की उपस्थिति में बहनों का झोला एवं पैड का वितरण कराया गया