पीलीभीतः देशभक्ति गीतों और योग के माध्यम से बच्चों में भरे संस्कार! भारत विकास परिषद की बाल संस्कार कार्यशाला का द्वितीय दिवस सम्पन्न, बच्चों को दिया गया नैतिक मूल्यों का पाठ
June 09, 2025
पीलीभीत। भारत विकास परिषद की टाइगर शाखा द्वारा आयोजित बाल संस्कार कार्यशाला का द्वितीय दिवस रविवार को कंपोजिट विद्यालय वरहा में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों को देशभक्ति, योग और नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत शिक्षाओं से अवगत कराया गया।कार्यशाला का संचालन करते हुए संयोजिका डॉ. शशिवाला गुप्ता ने बच्चों को चार देशभक्ति गीत सिखाए, जिनमें “देश हमें देता सब कुछ, हम भी कुछ देना सीखें” प्रमुख रहा। गीतों के माध्यम से उन्होंने बच्चों में देशप्रेम, कर्तव्यबोध और सेवा की भावना जाग्रत करने का प्रयास किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. अनिल सक्सेना रहे। शाखा के सचिव जगदीश सक्सेना ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रवि शर्मा ने की, जबकि संचालन एवं आभार डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने व्यक्त किया।प्रांत के संपर्क प्रमुख विनोद गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता ने योग अभ्यास और बाल संस्कार की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों को सरल योग क्रियाओं की जानकारी दी गई, जिससे वे मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।कार्यक्रम में पर्यावरण संयोजिका डॉ. अनुरीता सक्सेना ने मराठा वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अहिल्याबाई ने समाज कल्याण के लिए मंदिरों का निर्माण और धार्मिक चेतना को जागृत करने जैसे कार्य किए।विद्यालय के शिक्षक संतोष खरे और समाजसेवी संजय बंसल ने कार्यशाला में भाग ले रहे बच्चों को फल वितरित कर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।
परिषद की ओर से बताया गया कि यह कार्यशाला बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त पहल है, जिसमें सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जा रही है।
कार्यशाला का समापन 10 जून को होगा, जिसमें बच्चों को सम्मान पत्र और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।