कन्नौज: तिलखोर नदी पर बने नाले की हो जांच! सभासद ने मंडल आयुक्त से की शिकायती, सरकारी जमीन निकलवाने की मांग की
June 09, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। शहर के तिलखोर नदी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नदी को जिला पंचायत ने नाले का रूप दे दिया साथी उसका पक्का निर्माण कर दिया है। निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री प्रयोग न किए जाने और नदी को नाले से परिवर्तित किए जाने के मामले की सभासद में मंडल आयुक्त को शिकायती पत्र भेज कर पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला भैनपुरा यह रहने वाली नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 जवाहर नगर की सभासद पूनम शाक्य ने मंडल आयुक्त कानपुर को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उनके वार्ड में स्थित सवारिक रोड के तरफ पूर्व की ओर काफी वर्षों पूर्व से तिलखोर नदी के नाम से काफी चैड़ी कच्ची नदी कायम थी जिसमें कई गांवों वह नगर के मोहल्लों के साथ बम का बरसाती पानी नगर के बीचो-बीच से होता हुआ जीटी रोड क्रॉस करके कई नदी में जाता है।
तिलखोर नदी पर अब एक षड्यंत्र के तहत बहुत कम चैड़ा पक्के नल और पुलियों का निर्माण उत्तर की तरफ प्लांट की निकासी से सटाकर जिला पंचायत कन्नौज द्वारा कराया जा रहा है। इसमें घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही है। मंडल आयुक्त कानपुर को पूरे मामले की जांच करने और तिलकोर नदी की शेष सरकारी आरजी को सुरक्षित करवाते हुए जांच करवाने की मांग की है ।