Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: नहर विभाग की लापरवाही से डूबी किसानों की मेहनत, पिपरमिंट व मिर्च की फसल तबाह! सूचना के बावजूद नहीं बांधी गई कटी नहर, खेतों में लबालब भरा पानी, किसान बेहाल


मसौली/ बाराबंकी। किसान की मेहनत जब पानी में बह जाए, तो सिर्फ फसल नहीं डूबती ,सपने, उम्मीदें और घर का चूल्हा भी बुझ जाता है। मसौली क्षेत्र के किसानों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां नहर विभाग की घोर लापरवाही से दो दिन से कटी चल रही रजबहा नहर ने दर्जनों बीघा फसल को तबाह कर दिया।बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व मसौली रजबहा नहर में पानी छोड़ा गया था। शनिवार को बांसा ,धरौली मार्ग के निकट यह नहर कट गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नहर विभाग को दी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि नहर का पानी खेतों में भर गया और कई किसानों की तैयार फसल पूरी तरह डूब गई।

गांव के किसान राम नवल वर्मा की तीन बीघा मिर्च की खेती, बिरजू वर्मा की दो बीघा और रामराज की एक बीघा मिर्च की फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। खेतों में अब सिर्फ पानी ही पानी है और फसल की जगह बस एक सन्नाटा। किसानों के चेहरों पर बेबसी साफ झलक रही है।किसानों का कहना है कि यदि समय पर नहर की कटान को बंद कर दिया गया होता, तो उनकी फसलें बच सकती थीं। परंतु नहर विभाग की अनदेखी और निष्क्रियता ने उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

किसान इस वक्त मानसिक और आर्थिक दोनों ही रूप से टूट चुके हैं। वे प्रशासन से मुआवजे और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक न कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही राहत का कोई भरोसा दिलाया गया है।यह हादसा केवल खेतों में पानी भरने का नहीं, बल्कि किसानों के सपनों और जीवन की डूबती हुई नाव का है। अगर अब भी लापरवाह तंत्र नहीं जागा, तो अगली बारी किसकी होगी ,यह कोई नहीं जानता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |