रुद्रपुर: डीडी चैक, इंद्रा चैक की बदलेगी तस्वीर अब भगवान महादेव के प्रतीक डमरू, त्रिशूल की होंगी दोनों चैक पर स्थापना! विधायक शिव अरोरा के प्रस्ताव को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा मे किया शामिल
June 29, 2025
रुद्रपुर। रूद्र भगवान के नाम पर जाने जानी वाली उत्तराखण्ड की उद्योगिक राजधानी रुद्रपुर विधानसभा मे भगवान शिवमय नजर आयेगी।
इसकी जानकारी विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर सिटी क्लब मे पत्रकार वार्ता कर दी, उन्होंने बताया उनके द्वारा दिये गये 2023 के प्रस्ताव पर इंद्रा चैक से डीडी चैक का चैडीकरण कार्य जोकि 8 लाइन बनना है उसका टेंडर प्रकिया मे है, तो वही विधायक शिव अरोरा के गत दिवस देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर इंद्रा चैक पर महादेव के त्रिशूल की स्थापना( त्रिशूल चैक ) व डीडी चैक पर भगवान शिव के डमरू (डमरू चैक ) स्थापना हेतु लिखित ज्ञापन दिया, जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा मे शामिल कर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया,
विधायक ने रुद्रपुरवासियो को जानकारी दी भगवान महादेव की गूंज अब रुद्रपुर के दोनों चैराहो पर नजर आयेगी, ओर रुद्रपुर विधानसभा से प्रतिवर्ष हजारों लोग हरिद्वार कावड़ हेतु जाते है जब वह इन डमरू चैक ओर त्रिशूल चैक से होकर गुजरेगे तो उनको भक्तिमय वातावरण देखते ही नजर आएगा।
विधायक शिव अरोरा ने जानकारी दी डमरू ओर त्रिशूल की स्थापना हेतु टेक्निकल टीम द्वारा सर्वें किया जायेगा ओर किस प्रकार दोनों चैक भव्य दिव्य नजर आये इसके लिये समाज के लोगो के सुझाव व सहयोग लेकर डमरू चैक व त्रिशूल चैक को भव्य दिव्य बनाया जायेगा।
विधायक शिव अरोड़ा ने कहा यह रुद्रपुर भगवान महादेव की नगरी है और महादेव के त्रिशूल व डमरू से रुद्रपुर की दिव्यता भव्यता कुमाऊं के प्रवेश द्वार रुद्रपुर में आने वाले लोगों के लिए देखते ही बनेगी। दोनों चैक के विकसित होने के बाद रुद्रपुरवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे।
विधायक शिवअरोरा ने कहा इससे पहले 2023 में उनके द्वारा इंदिरा चैक से अटरिया मोड़ तक चैड़ीकरण में सौंदर्यकरण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया गया था इसका शासनादेश होकर पहले चरण में इंदिरा चैक से डीडी चैक तक चैड़ीकरण का कार्य जिसका टेंडर लग चुका है और जल्दी उसका कार्य आरंभ हो जाएगा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रुद्रपुरवासियो को बहुत बड़ी स्वागत है, जो उन्होंने मेरे निवेदन पर डीडी चैक पर डमरू व इंद्रा चैक पर त्रिशूल स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया। वह समस्त रुद्रपुरवासियो की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एक के बाद एक रुद्रपुर को बड़ी-बड़ी सौगात देने का कार्य किया है।
इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, वेद ठुकराल, तरुण दत्ता, राजकुमार साह, मोहन तिवारी, विराट आर्य, राधे, जीतेन्द्र संधू, मयंक कक्कड़ आदि मौजूद रहे।।