Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर: क्षेत्र पंचायत निधि से निर्माणाधीन परियोजनाओं में भारी अनियमितता! प्रमुख व बीडीओ के साठ-गांठ से प्रत्येक परियोजना पर हो रही पैसे की भारी बन्दर बाट से गुणवत्ता प्रभावित, बोले, सीडीओ-अनियमितता कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी


मिर्जापुर। जनपद के राजगढ़ विकासखंड में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित हो रहे प्रत्येक परियोजनाओं में मानक की अनदेखी कर प्रमुख ठेकेदार व खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत से शासन के पैसे का बंदर बाट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा ग्राम पंचायतों में नाली,खरंजा,आंगनबाड़ी केंद्र,सार्वजनिक शौचालय,पुलिया निर्माण जैसे कार्यों में भारी अनियमितता की जा रही है। अपने चहेते ठेकेदारों को कार्य का बंटवारा कर परियोजना की लागत का 65 फीसदी तक पैसा हजम कर जा रहे हैं। मौके पर महज 35 फीसदी ही पैसे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें घटिया निर्माण मानक की अनदेखी करना स्वाभाविक हो गया है। इसी तरह की एक परियोजना इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जमुहार से सोनउर के बीच जरगो नदी पर लगभग 30 लाख रुपए की लागत से क्षेत्र पंचायत निधि से एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है,उक्त पुलिया निर्माण शुरू होते ही मानक के अनदेखी,घटिया निर्माण सामग्री जैसी शिकायतें प्रारंभ हो गई है,अभी 15 दिन पूर्व ही कार्य को प्रारंभ कराया गया है। इस पुलिया निर्माण की हालत यह है कि बगैर फर्श की ढलाई किए ही पत्थर के बोल्डर से पावा खड़ा किया जा रहा है उसकी चुनाई एक ट्रैक्टर भस्सी में महज तीन बोरी सीमेंट,दो बोरी बालू झिड़ककर मिलाकर चुनाई की जा रही है। इसकी शिकायत राजगढ़ विकास खण्ड में कार्यरत जेई आनंद सिंह को हुई तो वे तत्काल ही मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाकर फिर से नए सिरे से करने की बात प्रमुख के चहेते ठेकेदार को दी। मगर उक्त ठेकेदार पर किसी प्रकार का असर नहीं हुआ फिर वही रुख अपनाते हुए मानक की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य प्रारंभ कर दिए। वही जमुहार ग्राम के नागरिकों का कहना है कि अभी आने वाले बरसात में ही यह थर्माकोल का पुल धराशाई हो जाएगा क्योंकि जिस तरह ठेकेदार द्वारा कागज का पुल तैयार किया जा रहा है,उस पर से गुजरना भगवान भरोसे हो जाएगा। वहीं इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा की पुलिया निर्माण की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |