पीलीभीतः गांधी सभागार में मेधावी छात्रध्छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न
June 12, 2025
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा प्रेरणा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी सभागार में शुक्रवार को ष्मेधावी छात्रध्छात्रा सम्मान समारोहष् का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। इसी क्रम में पीलीभीत जनपद के विभिन्न विद्यालयों से चयनित कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को 21,000 की प्रोत्साहन राशि के चेक, प्रशस्ति पत्र और टैबलेट भेंट किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सशक्त माध्यम मानते हुए प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित कर रही है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे तकनीकी युग की चुनौतियों को समझते हुए शिक्षा के नए आयामों को आत्मसात करें।कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलकती रही। उन्होंने इस सम्मान को अपने जीवन की प्रेरणा बताते हुए आगे की पढ़ाई में और अधिक मेहनत करने की बात कही। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।