शाहबाद: डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय ने संभाला नगर पंचायत ईओ का चार्ज! अध्यक्षा पाति वसीम खान ने किया बुके देकर स्वागत
June 09, 2025
शाहबाद। रामपुर से आए डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत का चार्ज संभाल लिया। कार्यभार संभालने से पहले अध्यक्ष पति वसीम खा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद प्रभारी अधिशासी अधिकारी द्वारा सभासदों के साथ एक बैठक की गई जिसमें नगर पंचायत की आय बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कर्मचारियों से भी कहा कि अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ करे। इस दौरान सभासद शराफत हुसैन हस्सानी, सभासद पति शप्पू खां, सभासद जाजिब, लिपिक नावेद मियां, मुजीब मियां, कंप्यूटर ऑपरेटर रेहान अहमद आदि रहे।