शाहबाद: शीतल जल का प्याऊ लगाकर अधिशासी अधिकारी करेंगे नए कार्यभार की शुरुआत
June 09, 2025
शाहबाद। गर्मी का मौसम चल रहा है पर दिन का तापमान लोगों को घर में रहने का दबाव बना रहा है तो वहीं दूसरी ओर रोजगार के लिए जाने वाले व अपनी नौकरी करने के लिए जाने वाले लोगों और आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों को गर्मी में भी निकलना मजबूरी बन रहा है। ऐसे में उनके लिए एकमात्र सहारा है ठंडा जल। परंतु बिलारी चैराहे पर एक भी ठंडे जल का प्याऊ ना होने के कारण लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए है 10 रू अथवा 20 रू का जल खरीद कर पीना पड़ रहा है। परंतु नए नगर पंचायत के नए अधिशासी अधिकारी का कार्य संभालने वाले डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय से व्यापारियों व लोगों को उम्मीद जगी है।पहले ही दिन उन्होंने कर्मचारियों को साफ निर्देश दे दिए कि बिलारी चैराहे पर जगह चिन्हित कर तुरंत शीतल जल का प्याऊ लगाया जाए। अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने नए कार्यभार की शुरुआत लोगों को शीतल जल पिलाने से हो रही है। लोगों को उम्मीद है कि इसका पुण्य लाभ भी उन्हें मिलेगा और नगर पंचायत का कार्यभार भी वह अच्छे तरीके से संभाल पाएंगे।