प्रतापगढः दुर्घटना में किशोर की मौत, कोहराम
June 30, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। सड़क पार करते समय किशोर की बाइक की टक्कर से दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। लालगंज कोतवाली के खानापटटी पूरे नेवाज खां निवासी मो. हलीम का पुत्र मो0 सईद 15 रविवार की देर शाम लालगंज बाजार आया हुआ था। घर वापस लौटते समय लालगंज घुइसरनाथ रोड पर बड़ी नहर तकिया गांव के समीप लालगंज की ओर से जा रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से चुटहिल किशोर को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेण्टर लाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां भी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने रात में ही प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सईद की रविवार की रात ही मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर घर चले आये। सोमवार को सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस मृतक के घर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजवाया। वहीं किशोर की मौत को लेकर परिजन बिलखते दिखे। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।