प्रतापगढः चार आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा
June 30, 2025
प्रतापगढ़। जिले में लालगंज तहसील क्षेत्र के एक प्रकरण में हत्या समेत गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट का शिकंजा कसा है। लालगंज कोतवाल प्रदीप कुमार की ओर से रविवार की देर रात चार आरोपियों के खिलाफ यूपी गिरोहबंद अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत लालगंज कोतवाली के वीरसिंहपुर जंगल निवासी विपिन तिवारी व अम्बिकेश तिवारी पुत्रगण छेदीलाल तथा सांगीपुर थाना के जूही शुकुलपुर निवासी मनीष शुक्ल पुत्र त्रियुगी नारायण एवं पडोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना के बैरमपुर सराय नाभ निवासी सचिन मिश्र पुत्र गिरजाशंकर के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ वीरसिंहपुर निवासी हरिकेश तिवारी पुत्र देवेन्द्र तिवारी की बीते वर्ष पांच अगस्त को बाइक से लालगंज तहसील आते समय हत्या किये जाने का भी केस दर्ज है। मुकदमें में मनीष शुक्ल जेल में बंद है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गैंगेस्टर के तीन अन्य वांछितों की तलाश कर इन्हें शीघ्र जेल भेजा जाएगा।