बाराबंकीः पहली ही बारिश में जल निकासी व्यवस्था फेल, वार्डों में भरा पानी, नाराज नागरिकों ने उठाए सवाल
June 30, 2025
दरियाबाद /बाराबंकी। सोमवार को हुई पहली जोरदार बारिश ने नगर पंचायत की साफ-सफाई और जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। वार्ड घड़ियाली, छिपी, बन्ने तले, राम चबूतरा और अजीम नगर जलमग्न हो गए। जगह-जगह पानी जमा होने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जहां एक ओर बारिश से किसानों के चेहरों पर धान की रोपाई को लेकर राहत और उम्मीद की किरण दिखी, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों के चेहरों पर नाराजगी और चिंता की लकीरें साफ झलकती रहीं। नालों से पानी निकासी के बजाय पानी उल्टा नगर में भरने लगा, जिससे करोड़ों के बजट पर सवाल खड़े हो गए हैं।सोशल मीडिया पर जलजमाव के वीडियो वायरल होने के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारियों ने स्थिति को सामान्य बताया।सवाल यह है कि जब पहली ही बारिश में कई वार्ड तालाब बन गए, तो आने वाले महीनों में नगर की तस्वीर क्या होगी?नागरिकों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बरसात राहत बने, मुसीबत नहीं।नगर पंचायत ईओ शीलू अवस्थी का कहना है कि तेज बारिश में थोड़ी समस्या आ सकती है, लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था है।