बाराबंकी:बेनी बाबू के करीबी वीरेंद्र वर्मा ने थामा उद्योग व्यापार संगठन का दामन
June 29, 2025
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव और बेनी बाबू के अत्यंत करीबी रहे वीरेंद्र वर्मा ने रविवार को एक नए सफर की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा की, बल्कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए एक नई आशा भी जगा दी। जिला अध्यक्ष इंजीनियर जयदीप सिंह ने उन्हें संगठन की सदस्यता दिलाई। इस भावुक अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें महामंत्री भूपेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, उपाध्यक्ष मोनू त्रिवेदी, पुरुषोत्तम टंडन, अरुण रावत, कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता, विधिक सलाहकार ऋषि कालरा, संगठन मंत्री रामशरण गुप्ता, शहर अध्यक्ष मन्नू, महामंत्री मुकेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, संगठन मंत्री संतोष कश्यप (पेड़ा), मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, राहुल कनौजिया आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ताओं की आंखें नम थीं, क्योंकि वीरेंद्र वर्मा की राजनीति में ईमानदारी, संघर्षशीलता और जनसेवा की पहचान रही है। अब उनका यह अनुभव और जोश व्यापारिक समाज के उत्थान में नया रंग भरेगा।यह शामिल होना केवल सदस्यता नहीं, बल्कि व्यापारियों के हितों के लिए एक समर्पित संघर्ष की शुरुआत है।