उन्नाव: बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ‘मन की बात सुना गया! बूथों पर वृक्षारोपण अभियान के क्रम में पौधे भी किए रोपित
June 29, 2025
उन्नाव। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से चल रहे अभियान के क्रम में भाजपा उन्नाव के सभी बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के सजीव प्रसारण को सुन बूथों पर पहुंचे अतिथियों ने वृक्षारोपण अभियान के क्रम में पौधों का रोपण कर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया। भाजपा जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी अपने अपने आवंटित बूथों पर पहुंचे।
मन की बात कार्यक्रम से आज 140 करोड़ देशवासियों को स्वास्थ्य के लिए योग,और 1975 की तत्कालीन सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या आपातकाल जैसे गंभीर विषय पर देशवासियों का मार्गदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने मंडल अध्यक्ष शशिकांत राजपूत निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी आदि पदाधिकारियों के साथ नवाबगंज मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 400 गोरिंदा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के सजीव प्रसारण को सुन पौधों का रोपण कर उनके सरंक्षण का संकल्प दिलवाया।
विधायक पंकज गुप्ता ने मण्डल अध्यक्ष मसवासी सुशील रावत बूथ अध्यक्ष के साथ बूथ संख्या 294, मंडल मसवासी के ग्राम शेखपुर नरी, में प्रधानमंत्री के विश्व प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम ष्मन की बात सुनने के बाद बूथ अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए। साथ में मंडल अध्यक्ष मसवासी सुशील रावत, बूथ अध्यक्ष अनुज शर्मा , बूथ अध्यक्ष आशुतोष निगम , प्रधान प्रतिनिधि विनय यादव, आशीष राजपूत वैभव मिश्रा गुड्डू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
विधायक श्रीकांत कटियार पंडित दीनदयाल उपाध्याय , डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम ष्मन की बातष् को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में बूथ संख्या 133 पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना साथ ही स्मारक स्थल अमर शहीद कैलाश कुमार यादव की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और साथ ही समाधि स्थल पर एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया।विधायक आशुतोष शुक्ला बूथ संख्या 37,कोरारी कलां में, बूथ अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के साथ अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पथ प्रदर्शक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया मन की बात सुन पौधा लगाया।