बीसलपुरः भागवत कथा जीवन के लिए मोक्षदायिनी- कथावाचिका राखी शास्त्री
June 28, 2025
बीसलपुर। ग्राम दिवाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन धाम से पधारी कथावाचिका राखी शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा केवल मनोरंजन नहीं बल्कि मोक्ष की सीढ़ी है। इसके श्रवण से मनुष्य जन्म-जन्मांतर के विकारों से मुक्त हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यह कथा तभी सार्थक होती है जब हम इसे जीवन में उतारें। कथा के श्रवण से आत्मा को शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण हर व्यक्ति को आत्मिक उन्नति की ओर ले जाता है।महाराज प्रवेंद्र व्यास ने कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि कलियुग में केवल कथा श्रवण से ही भवसागर से पार पाया जा सकता है। यह कथा कल्पवृक्ष के समान है, जो मनुष्यों की सभी इच्छाओं को पूर्ण कर सकती है। शिवजी तक रासलीला के दर्शन को गोपी रूप धारण करते हैं, लेकिन आज मनुष्य इस अमूल्य अवसर की उपेक्षा कर रहे हैं।