Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बैल्हा में पंचायत भवन व अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण! जनसमस्याओं के समाधान का भी दिया आश्वासन


पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री तथा जनपद पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने आज विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत बैल्हा में नव-निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवन एवं अन्नपूर्णा भवन (सरकारी सस्ता गल्ला दुकान) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ष्सबका साथ, सबका विकासष् के मूल मंत्र पर कार्य कर रही प्रदेश सरकार ग्राम स्तर तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीणों को तहसील या विकासखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पंचायत भवन से पंचायत सहायक के माध्यम से योजनाओं के आवेदन और लाभ की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। साथ ही अन्नपूर्णा भवन के निर्माण से स्थानीय स्तर पर ही राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिससे ग्रामीणों को समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। जनसमस्याओं पर लिया संज्ञान। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने जमीन का मालिकाना हक, सड़क निर्माण, इंटर कॉलेज और अस्पताल की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जमीन के पट्टे देने की प्रक्रिया चल रही है। बेल्हाध्टाटरगंज में इंटर कॉलेज के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।

भरतपुर हजारा में 30 बेड का अस्पताल तैयार है, जो जल्द शुरू होगा। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निर्माण कराया जाएगा।

जनकल्याणकारी योजनाएं होंगी सुलभरू मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है और यदि आवश्यक हुआ तो नया सर्वे भी कराया जाएगा ताकि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए।

उन्होंने हेल्थ कार्ड, शौचालय, कृषि संबंधी योजनाएं और अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया। जिला प्रशासन करेगा सतत निगरानीरू जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ है और क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रस्तावित पुल के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, ग्राम प्रधान, आयोजक गुरूदयाल सिंह, तथा अन्य अधिकारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |