बीसलपुरः स्वास्थ्य विभाग में गहराया भ्रष्टाचार, मरीजों को नहीं मिल रही निशुल्क दवा! इंजेक्शन के लिए सिरिंज, टेप, दवा तक मरीजों को खुद खरीदनी पड़ रही
June 28, 2025
बीसलपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को निशुल्क दवा मिलने के बजाय लाल-पीली गोलियां थमा दी जाती हैं। गंभीर स्थिति यह है कि मरीजों को इंजेक्शन लगवाने के लिए सिरिंज, टेप और अन्य दवाएं भी खुद ही बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं।
फार्मासिस्ट से पूछने पर मरीजों को मुख्य फार्मासिस्ट से बात करने के लिए कहा जाता है, लेकिन उन्हें ढूंढने में ही घंटों बीत जाते हैं। तब तक मरीज की हालत और बिगड़ जाती है, जिससे तीमारदार मजबूरन प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा लेकर इलाज करवाते हैं।
मरीजों ने सवाल किया कि जब बाहर से दवा ही लेनी है तो फिर सरकारी अस्पताल का क्या लाभ? सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर दवाएं उपलब्ध कराती है, फिर भी मरीजों को राहत नहीं मिल रही। यह स्थिति सीधे तौर पर विभागीय भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।