अमेठीः पशु पालकों को बताया गया पशु पालने के उपाय
June 06, 2025
अमेठी। शुक्रवार को ब्लॉक संग्रामपुर के ग्राम सभा मधुपुर खदरी में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में पशु पालक वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र सिंह ने दूध देने वाले पशुओं के पालने के उपाय बताए साथ ही घर में ही पशुओं को पशु आहार बनाने का तरीका बताया । उन्होंने स्वास्थ्य पशुओं और बीमार पशुओं के लक्षण भी बताए । उन्होंने बताया कि किसान वहीं होता है जो पशुओं को पालता है पशुपालने पर पशुओं के लिए हरा चारा,सूखा चारा खेत से ही करता है। उन्होंने बताया किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इससे किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करे और कम लागत में अधिक उत्पादन करें।हरिओम मिश्रा जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने फसलों में लगने वालें रोग और उसके बचाव के बारे में किसानों को बताया उन्होंने धान में लगने वाले रोग के लक्षणों की जानकारी दी इस कार्यक्रम में एडीओ एजी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के माध्यम से वन विभाग अधिकारी ने रणबीर सिंह ने किसानों को फलों की खेती के लिए लाभप्रद बताया।इस कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता ओ पी पाण्डेय से किसानों के हित में विकसित कृषि संकल्प अभियान बताया।वहीं दिनेश त्रिपाठी ने किसानों के लिए भारत सरकार की बहुत बड़ी सौगात बताई।