अमेठीः भीषण गर्मीः पानी के लिए तरसे ग्रामीण
June 06, 2025
अमेठी। ग्रामसभा परसावां के अंतर्गत रामनाथपुर छोटा गांव में स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है। भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव के निवासी अजय पांडेय और राजीव पांडेय ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को इसकी सूचना दी गई, लेकिन हर बार मिस्त्री सिर्फ औपचारिकता निभाकर लौट जाता है, हैंडपंप जस का तस पड़ा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाना पड़ता है या फिर कई बार भूखे-प्यासे रहना पड़ता है। गर्मी में पानी की किल्लत से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं।इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी बृजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा, ष्मामला मेरी जानकारी में आ गया है, जल्द ही हैंडपंप को दुरुस्त करवाया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।