बाराबंकी: मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार! सतरिख पुलिस ने बरामद किए सैकड़ों मोबाइल पार्ट्स और उपकरण
June 02, 2025
बाराबंकी। थाना सतरिख क्षेत्र में बीते सप्ताह ग्राम कमरपुर सरैया की एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सचिन कुमार यादव पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मनेरा, थाना सतरिख को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थानाध्यक्ष अमर कुमार चैरसिया के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जफरपुर मोड़ सतरिख से आरोपी को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर दबोचा। आरोपी के पास से 14 कीपैड मोबाइल, 1 रेडमी एंड्रॉयड फोन, 20 ब्लूटूथ डिवाइस (नेकबैंड व एयरपॉड), 28 डिस्प्ले रिपेयरिंग कॉम्बो फोल्डर, 200 टेम्पर्ड ग्लास और घटना में प्रयुक्त एक सब्बल बरामद किया गया।इतना ही नहीं, आरोपी के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर सतरिख
थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी के मामले में पहले से ही मुकद्दमा दर्ज किया जा चुका है। पूछताछ में सचिन ने स्वीकार किया कि उसी ने कमरपुर सरैया की मोबाइल दुकान से चोरी की थी। यह सफलता उपनिरीक्षक आशीष दीक्षित, चन्द्रकान्त सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, विपिन यादव और कांस्टेबल अमन सचान व पवन कुमार की संयुक्त मेहनत का परिणाम है।