Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उन्नाव: ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा! सैकड़ों ग्रामीणों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव पुलिस से हुई नोकझोंक


उन्नाव। जिले के सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक स्थित सिंगहा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से जिला मुख्यालय पहुंचे।ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की 180 बीघा जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा है। प्रशासन ने इस जमीन को खेल मैदान के रूप में चिन्हित किया था।

प्रशासन की ओर से भूमि का सर्वे और चिन्हांकन किया गया था। खेल मैदान के रूप में विकसित करने की योजना बनी थी। इसके बावजूद दबंग न केवल जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, बल्कि खेती भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।ग्रामीण ने आरोप लगाया कि वह पिछले कई सालों से तहसील, ब्लॉक और जिला प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं। डीएम और एसडीएम को कई बार लिखित शिकायतें दी गईं। लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई।डीएम कार्यालय के बाहर पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कुछ ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कार्यालय परिसर में घुसकर अपनी नाराजगी जताई।गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ ग्रामीणों और उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क उठा वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम सुशील कुमार और एसडीएम रामदेव निषाद मौके पर पहुँचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। एडीएम सुशील कुमार ने कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे भूमि के रिकॉर्ड की जांच करें और यदि कब्जा अवैध पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्ट्रेट में एडीएम ने प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि वह मामले की जांच कमेटी बनाकर करेंगे जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होंगी लेकिन उसके बावजूद ग्रामीण हंगामा करने लगे और ग्राम प्रधान बोले तुरंत चलकर कार्यवाही करिए एडीएम बोले तुरंत चलकर ऐसे कार्यवाही करना असंभव है ।जो भी कार्यवाही होगी वह विभागीय स्तर से ही जांच कमेटी बनाकर संभव होगी । उक्त मामले में एडीएम ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिए लेकिन ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में नारेबाजी और हंगामा करने लगे और पुलिस ने उनसे ऐसा करने के लिए मना किए तो वह उल्टा पुलिस से ही धक्का मुक्की करने लगे । इस दौरान उग्र भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने सदर कोतवाली प्रभारी से भी धक्कामुक्की की। इसके बाद पुलिस ने डीएम कार्यालय में हंगामा कर रहे भीड़ को शांति पूर्वक तरीके से हटाया और ग्रामीणों को लाने।वाली दो टैक्टर ट्राली और कुछ लोगों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की। वही ग्रामीण गंगा गुलाम बोला शांतिपूर्वक ढंग से कार्यवाही हो रही थी, अधिकारियों ने जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। उक्त जमीन का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है । वह बस इतना चाहते कि गांव ने खेल का मैदान नहीं है हम लोगों की इतनी मांग है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों की विरुद्ध कार्यवाही हो और सरकारी भूमि से अवैध कब्जादारों को हटाया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |