Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः जनपद में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कार्यालय कक्ष में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं ए.आर. को-ऑपरेटिव के साथ बैठक की।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जनपद में खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने पर एआर. को-ऑपरेटिव बृजेश पाठक ने बताया कि जनपद में 03 खाद भंडारण के गोदाम है, जिसमें भगवानपुर गोदाम में 1901.925 मीट्रिक टन यूरिया एवं 783.150 मीट्रिक टन डी.ए.पी. उपलब्ध है। सरदासपुर गोदाम में 1124.505 मीट्रिक टन यूरिया एवं 318.750 मीट्रिक टन एन.पी.के. उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निजी गोदामों, दुकानो पर भी 22259 मीट्रिक टन यूरिया, 3321 मीट्रिक टन डी.ए.पी, तथा 5043 मीट्रिक टन एन.पी.के. उपलब्ध है।

ए.आर. को-ऑपरेटिव ने जनपद के किसान भाइयों को सूचित किया है कि जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाई अपने नजदीकी बी.-पैक्स पर जाकर खाद प्राप्त कर सकते है। अगर कोई कठिनाई आती है तो ए.आर. को-ऑपरेटिव के मोबाइल नंबर- 9456421175, जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर-9336308861 एवं उप कृषि निदेशक मोबाइल नंबर-9565663281 पर संपर्क कर सकते हैं। उप कृषि निदेशक मनीष सिंह ने किसान भाइयों को सूचित किया है कि जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डार में बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाई अपने नजदीकी राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं ए.आर. को-ऑपरेटिव को जनपद में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |