Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंडः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का माह जून 2025 का रोस्टर किया जारी



हरिद्वार। जनपदवासियेां की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्ेश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह जून, 2025 का रोस्टर जारी किया है। जिसके तहत सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

उन्हेंाने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके।

उन्होंने माह जून का रोस्टर जारी करते हुए 11 जून, 2025 को जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम मीरपुर तहसील हरिद्वार, उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग ग्राम निहंतपुर, मुख्य उद्यान अधिकारी ग्राम इस्माइलपुर, कोषाधिकारी ग्राम महतोली, 12 जून, 2025 को परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास ग्राम दादूबांस, उप जिलाधिकारी हरिद्वार हजारा ग्रंट, उप श्रमायुक्त ग्राम आशफनगर ग्रंट, सहा सम्भागीय परिवहन धिकारी ग्राम सोहलपुर सिकरोड़ा, 13 जून, 2025 को उप जिलाधिकारी न्यायिक रूड़की ग्राम खेमपुर, तहसीलदार हरिद्वार ग्राम रानीमजरा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ग्राम अमर पुर काजी, 16 जून, 2025 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ग्राम शंतरशाह, उप जिलाधिकारी रूड़की ग्राम गोपालपुर, जिला पंचायत राज अधकारी दाबकी कला, 17 जून, 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्राम भेजपुर, अधिक्षण अभिंयता सिचाई ग्राम पीतपुर, जिला पयर्टन विकास अधिकारी सुनेहटी आल्हापुर, तहसीलदार रूड़की ग्राम नग्ला चीना, 18 जून, 2025 को तहसीलदार भगवानपुर ग्राम कादरपुर तहसीलदार लक्सर ग्राम हुसैनपुर, जिला सेवायोजन अधिकारी इकबालपुर कलेमपुर, अधक्षण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्सर ग्राम पाडोवाली 19 जून, 2025 को अधिशासी अभिंयता विद्युत्त् वितरण खण्ड मायापुर ग्राम कांडी, अभियंता लघु सिचाई हरिद्वार ग्राम नौरंगाबाद, उप महा प्रबंधक विद्युत्त वितरण मंडल हरिद्वार ग्राम प्रतापपुर सरकार जनता के द्वार द्वारा समस्याओं को सुना जाएगा।

20 जून, 2024 को उप जिलाधिकारी भगवानपुर ग्राम हालु माजरा, जिला महिला सशक्तिकरण बाल विकास अधिकारी ग्राम लोदीवाला, नायब तहसीलदार रूड़की ग्राम फिरोजपुर, नायब तहसीलदार लक्सर ग्राम सूखीचक, नायब तहसीलदार फेरूपुर ग्राम पितपुर, 21 जून, 2025 को जिला समाज कल्याण अधिकारी ग्राम बेहडेकी सैदाबाद, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग रूड़की ग्राम मोहम्दपुर पांडा, अधिशासी अभियंता सिचाई हरद्वार गाम अलावरपुर, 23 जून, 2025 को जिला पूर्ति अधिकारी ग्राम मेहबड़ खुर्द, अधिशासी अभियंता विद्युत्त वितरण खण्ड लक्सर ग्राम सहीपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ग्राम याहियापुर, 24 जून, 2025 को जिलाधिकारी ग्राम हसनावाला, अधिशासी अभियंता विद्युत्त भगवानपुर ग्राम खेलपुर नस्सारूल्लापुर, अधिक्षण अभियंता लोनिनि ग्राम अकबरपुर कालसो, सहा सम्भागीय अधिकारी प्रशासन रूड़की ग्राम सफरपुर, 25 जून, 2025 को खान अधिकारी ग्राम क्वादपुर लोदीवाला, अधित्र अभियंता विद्युत्त वितरण ज्वालापुर ग्राम मीरपुर मुआदपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी ग्राम समसपुर कटेवड, जिला युवा कल्याण अधिकारी गाम किशनपुर, 26 जून, 2025 को मुख्य शिक्षाधिकारी ग्राम हबीबपुर कुडी, नायाब तहसीलदार भगवानपुर ग्राम सिरचंदी, अधिशसी अभि. लोनिनि. हरिद्वार ग्राम बांडगंगा, अधि. अभि. जल संस्थान ग्राम रसूलपुर मीठी बेरी, 27 जून, 2025 को उप संचालक चकबंदी रूड़की ग्राम गाडोवाली, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ग्राम लाव्वा, जिला क्रीडाधिकारी ग्राम पीली पढाव, मुख्य कृषि अधिकारी ग्राम लाहरपुर तथा 28 जून, 2025 को उप महाप्रबंधक विद्युत्त वितरण रूड़की ग्राम मन्ना खेड़ी, जिला आबकारी अधिकारी ग्राम सुसाढ़ाखुर्द, अधि. अभि. विद्युत्त वितरण खण्ड रूड़की ग्राम सैदपुरा तथा उप जिलाधिकारी लक्सर ग्राम आलमपुर तहसील लक्सर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिलाधिकारी ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। यदि शिकायत का निस्तारण जनपदध्शासन स्तर से किया जाना है, तो उन शिकायतों को प्रभारी अधिकारी (शिकायत) कलक्ट्रेट, हरिद्वार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई अधिकारी किन्ही अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित दिनांक में ग्राम का भ्रमण एवं वहॉ रत्रि विश्राम नहीं कर पा रहा है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी को देते हुए नियत तिथि से अगली तिथि में निर्धारित ग्राम भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। आवंटित ग्राम में भ्रमण करने के उपरांत उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अगले कार्य दिवस तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला अर्थ संख्याधिकारी, हरिद्वार को उपलब्ध कराएगें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |