Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड व निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए पीओ नेडा को कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए एवं पीओ नेडा को प्रगति सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला खनन अधिकारी को चेतावनी तथा उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाए जाने पर चेतावनी जारी करने एवं इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग को प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट, तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में होर्डिंग लगवाया जाय, जिससे आमजन जागरूक होकर इस योजना का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को कलेक्ट्रेट, तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में विभागीय योजनाओं की होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने एलडीएम से कहा कि बैंकर्स को निर्देशित किया जाए कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंने फैमिली आईंडी बनाए जाने के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान 29 परियोजनाओं, जिनका निर्माण कार्य संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा निर्धारित समय अवधि में पूर्ण नहीं कराया गया हैं। इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

बैठक में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चितबड़ागांव का निर्माण कार्य इस माह में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने 100 बेड संयुक्त अस्पताल सोनबरसा में शेष कार्य पूर्ण कराने में लापरवाही बरतने पर प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कटहल नाला का सफाई कार्य न कराए जानेध्लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्णध्समयबद्ध पूर्ण कराया जाए तथा जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं, उन परियोजनाओं को हैंडओवर कर दिया जाए। उन्होंने पर्यटन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर, अवर अभियंता, पर्यटन विकास निगम ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा हैं। जिस पर ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा ठेकेदार के विरुद्ध प्रभावीध्कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |