Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड टॉपर्स को किया सम्मानित, जनपद कन्नौज के मेधावियों ने बढ़ाया गौरव


कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, राज्यमंत्री (स्व0प्र0) असीम अरूण जी, विधायिका छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चैधरी, पार्टी जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, व शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने देखा व सुना।

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हाई स्कूल परीक्षा में यूपी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कन्नौज के होनहार छात्र अभय दीक्षित (सप्तम् स्थान) तथा इंटरमीडिएट में अनुराधा राजपूत (नवां स्थान) को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में हरेन्द्र राजपूत (प्रथमं), निखिल सिंह (द्वितीय), कृति यादव (तृतीयं), अंशिका (चर्तुथ), शिव कुमार मिश्र (पाचवां), निधि राजपूत (छटवां), निशा (सातवां), आकाश (आठवां), हर्ष कुमार (नवां) और प्रान्जल, प्रतीक राजपूत, वर्षा, शक्ति पाल, पूर्णिमा पाठक (संयुक्त रूप से दसवें स्थान) इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में अजंली राजपूत (द्वितीय), गरिमा (तृतीयं), अंक्षिता सिंह (चर्तुथ), दिव्या राजपूत (पाचवां), अमन सिंह (छठवां), आकंाक्षा पाल (सातवां), ऋषि कुमार (आठवां), छाया राजपूत (नवां) व विशाखा (दसवां) को मा0 मंत्री, मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा 21-21 हजार रुपये की डेमो चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री असीम अरूण जी ने मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री जी ने लगभग 180 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है। जिसमें प्रशासनिक भवन, विद्यालय आदि जो लम्बे समय से लम्बित है उन योजनाओं को एक नई दिशा मिली है। कहा कि जनपद स्तर पर हम सब की जिम्मेदारी हैं, कि हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देे। आधारभूत संरचना अच्छी हो, शिक्षकों की जिम्मेदारी हैं, कि आधारभूत संरचना को सहज के रखना और उसका सदुउपयोग करना। कहा कि प्रोजेक्ट अंलकार के तहत जो कार्य हो रहा हैं, उसको बहुत अच्छे से करें।

मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में 3 कोचिंग सेंटर संचालित हैं। अब इन्हें ब्लाक स्तर पर खोले जाने की तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही ब्लाक स्तर पर कोचिंग सेंटर संचालित होगें। उन्होनें कहा कि सदर विधानसभा के 4 मेधावी बच्चों को उनकी मंशानुरूप विद्यालय में प्रयोगशाला, उपकरण व अन्य व्यवस्थाओं हेतु निर्णय लेते हुये 02-02 लाख रूपये का प्रस्ताव बनाकर देगें, बच्चों के प्रस्ताव के आधार विद्यालय में कार्य कराये जायेगें।

विधायिका छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, पार्टी जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को भी बधाई दी। कहा कि विद्यार्थियों की सफलता पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय हैं, और यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, जनप्रतिनिधिगण सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |