कन्नौज: छह लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज
June 13, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी तनु पुत्री राजीव कुमार द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहां गया है कि उसकी शादी 25 फरवरी 2022 को पड़ोसी जनपद फर्रूखाबाद के थाना शमशाबाद के मोहल्ला चैखंडी गंगा रोड आकाश पुत्र जितेंद्र के साथ सामथ्र्य अनुसार दान दहेज देकर हुई थी शादी के बाद से ही ससुराली जनों पति आकाश ससुर जितेंद्र स मीरा देवी देवरा विकास एवं विमल ननंद कंचन द्वारा अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल एवं 100000 नगदी की मांग की गई उसके द्वारा असमत्ता जताने पर उपरोक्त गढ़ आए दिन गाली गलौज मारपीट कर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे गर्भवती होने पर उसे मायके दे दिया गया इसका एक पुत्र पैदा हुआ करीब एक महापूर्व उपरोक्त करो रे अतिरिक्त दहेज की मांग पूरे ना होने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए पुत्र सहित घर से निकाल दिया और दूसरी शादी करने की धमकी घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी गई है
.jpg)