कन्नौज: बाल श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने एक बच्चे को बालश्रम से कराया मुक्त
June 13, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। शुक्रवार को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री विनोद कुमार के निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में प्रमोद कुमार तिवारी प्रभारी थाना ए0एच0टी0 मय ए0एच0टी0 टीम व श्रीमती कीर्ति कुरील श्रम प्रवर्तन अधिकारी गुरसहायगंज के द्वारा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज क्षेत्र के बस स्टैंड, मैकेनिक की दुकानों, रेलवे स्टेशन, मैन बाजार, इत्यादि स्थानों पर बाल श्रम रोकथाम के अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में अवगत कराकर जागरूक किया गया। उक्त अभियान के दौरान बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी कन्नौज के द्वारा 01 बच्चे को बाल श्रम से मुक्त कराकर नियमानुसार कार्यवाही की गई । ए.एच.टी टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मय टीम द्वारा शासन एंव प्रशासन जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर- 1090,1098,108,112,1076 व 181 आदि के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी।
