बीसलपुरः चयन वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा बीएसए को ज्ञापन! समस्या न सुलझने पर आंदोलन की चेतावनी, लिपिक पर मामले को दबाने का आरोप
June 28, 2025
बीसलपुर।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों के शिष्य मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमित कुमार सिंह से मुलाकात कर प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ न मिलने की शिकायत की। शिक्षकों ने समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।
शिक्षकों ने बताया कि जनवरी 2025 से ही वे लगातार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप लगाया गया कि संबंधित लिपिक मामले को दबाए हुए हैं, जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।बीएसए अमित कुमार सिंह ने ज्ञापन लेने के बाद समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष मुकेश अवस्थी, संरक्षक भद्रपाल गंगवार, देवेंद्र कुमार, हितेश वर्मा आदि शिक्षक शामिल रहे।