लखनऊः अधिशासी अभियंता सुनील कुमार एवं ओम शंकर द्विवेदी सेवानिवृत्त! भावुक हुए रजत जुनेजा बोले -आप सब की कमी बहुत खलेगी
June 30, 2025
लखनऊ। मध्यांचल कंपनी से ही अपनी सेवा की शुरुआत करने वाले एवं मध्यांचल कंपनी से ही सेवानिवृत होने वाले बेदाग छवि के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार सोमवार को सेवानिवृत हो गए अधिशासी अभियंता नादरगंज अधिशासी अभियंता सेस 2 अधिशासी अभियंता वृंदावन सहित लखनऊ जोन के विभिन्न क्षेत्रों में बेदाग सेवाएं देने वाले सुनील कुमार शांत गंभीर प्रवृत्ति के अत्यंत सुलझे हुए इंसान माने जाते हैं वर्तमान में वह मुख्य अभियंता कार्यालय अमौसी क्षेत्र से संबद्ध थे विशेष बात यह रही अपने सेवा काल में उन्हें लखनऊ से बाहर नहीं जाना पड़ाउन्हीं के साथ आज सेवानिवृत होने वाले ओम शंकर द्विवेदी भी वर्तमान में मुख्य अभियंता कार्यालय से ही संबद्ध रहेअल्प समय के लिए उन्होंने मलिहाबाद खंड में अपना सफल योगदान किया दोनों ही अधिकारियों को मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने रूंधे गले से विदाई देते हुए अंग वस्त्र एवं रामायण भेंट कीइस अवसर पर उन्होंने कहा आप जैसे शांत एवं गंभीर प्रवृत्ति के परिश्रमी अधिशासी अभियंताओं की विभाग को निरंतर जरूरत रहती है जो कि उपभोक्ता एवं विभागीय हित में निरंतर कार्य करते हुए अपनी बेदाग छवि रखने में सफल होते हैं हर किसी की यह इच्छा होती है कि उसकी सेवा पुस्तिका में निष्कलंकित चरित्र लिखा जाए जो कि विभागीय एवं अन्य दबावों के बीच कठिन कार्य होता है परंतु आप दोनों ने कर दिखाया है मैं भी ऐसा ही करने का प्रयत्न करता हूं।