लखनऊः बीकेटी के मामपुर में बंद दुकानों का शटर काट कर, चोरों ने हजारों की नगदी, जेवरात चोरी कर हुए फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
June 30, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों ने धावा बोल कर पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर दिए है। बता दें कि बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात को ग्राम मामपुर बाना गांव में चोरों ने किराने व स्टेशनरी की बंद दुकानों के शटर तोड़ कर हजारों रुपए की नगदी समेत उसमे रखा समान उठा ले गए। वही दुकान मालिक चंद्र प्रकाश मौर्य के मुताबिक उनका घर दुकान से कुछ दूरी पर ही है, वही रविवार रात को रोज की भांति वह दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार सुबह तड़के ग्रामीणों द्वारा दुकान में चोरी होने की सूचना पाकर दुकान पहुंचे तो, देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा था और गल्ले में रखा करीब दस हजार रुपए नगदी समेत हजारों रुपए का सामान गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने 112 पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। वहीं पीड़ित चंद्र प्रकाश मौर्य ने बीकेटी थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले चोरों ने गांव में तीन घरों को एक साथ निशाना बनाया था, जिसमें चोरों ने हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे, जिसका खुलासा अभी तक न हो सका। वहीं ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि क्षेत्र में एक बार फिर से चोर सक्रिय हो गए है। जिससे क्षेत्रीय पुलिस को चैकन्ना रहने की जरूरत है। जिससे आगे होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें।