लखनऊः नगर निगम जोन 8 लापरवाह सरकार एवं विधायक की छवि को कर रहे धूमिल! चार माह पूर्व भेजे गए पत्र का नहीं लिया संज्ञान
June 30, 2025
लखनऊ। मुख्यमंत्री द्वारा जारी आम नागरिक की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने कार्य के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने के निर्देशों की नगर निगम जोन 8 पूरी तरह से धज्जियां उड़ाता नजर आता है ।
राजधानी की जानी-मानी सामाजिक संस्था द्वारा पत्रकारों हेतु एक आसरा स्थल सरोजिनी नगर क्षेत्र में बनवाए जाने संबंधी पत्र विधायक राजेश्वर सिंह को फरवरी माह में सौंपा गया था विधायक द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर दिया गयाफरवरी माह में ही नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियंता एवं संपत्ति कार्यालय से औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जोन आठ को प्रेषित कर दिया गया 25 फरवरी को पहुंचा पत्र अब तकअवर अभियंता के संज्ञान में नहींआश्चर्यजनक पहलू यह है कि उच्च अधिकारियों ने जिन अवर अभियंता महोदय को स्थलीय निरीक्षण आख्या प्रेषित करने की जिम्मेदारी दी उन महोदया ने ना तो आवेदक प्रार्थी ना ही विधायक के कार्यालय को इस संबंध में कोई सूचना दी उपभोक्ताओं सहित पत्रकारों का भी फोन नहीं उठतानगर निगम के अधिकारियों से लेकर अवर अभियंता तक आम नागरिकों सहित पत्रकारों के फोन भी नहीं उठाते प्रार्थी वरिष्ट पत्रकार द्वारा कार्यालय में कई बार जानकारी करने पर अवर अभियंता की अनुपस्थिति में उनके सहायक द्वारा बताया गया मेरे पास पत्रांक संख्या 883 ध्उदउं-8ध्25ध्2ध्25 का कोई विवरण नहीं है अवर अभियंता महोदय के पास व्यक्तिगत रूप से हो सकता है वही निरंतर दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास व्यर्थ रहा अवर अभियंता द्वारा फोन नहीं उठाया गयाक्षेत्र में गंदगी एवं अतिक्रमण की भरमारअवर अभियंता के क्षेत्र में साइकिल पथ पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया अनावश्यक रूप से दुकानें संचालित हो रही हैं नाले खुले पड़े हुए हैं परंतु क्षेत्र में भ्रमण का दवा जोर-शोर से किया जाता हैबचाव करते रहे अधिशासी अभियंतावही अधिशासी अभियंता शील श्रीवास्तव द्वारा पत्र पर कार्यवाही होने की बात कही गई परंतु कार्यवाही किस स्तर से हो रही है उसका विवरण कहां है पत्र के डिजिटल अथवा मैन्युअल रिकॉर्ड में कहीं दर्ज न होने के सवाल अधिशासी अभियंता जवाब नहीं दे सके।