बीसलपुर:विवाहिता से उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप, पति सहित पांच पर एफआईआर
June 13, 2025
बीसलपुर। ससुराल में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की शिकार विवाहिता ने अपने पति और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नगर के मोहल्ला निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह 14 जनवरी 2024 को मोहल्ला ग्यासपुर निवासी मिजाजुल पुत्र भूरे से हुआ था। शादी के कुछ ही महीनों बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा। उसे कमरे में बंद कर मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता।
महिला ने बताया कि बच्ची होने के बाद ससुराल वालों ने ताने देने शुरू कर दिए। दो माह पूर्व जब वह अकेली थी, तभी उसका देवर रियाजुल जबरन घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार कर वीडियो बना लिया। यह बात जब उसने सास और पति को बताई, तो सभी ने उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया।स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी। एसपी के निर्देश पर मिजाजुल, सास रौनक, ससुर भूरे, देवर रियाजुल और ननद शाहीन पर एफआईआर दर्ज की गई।
.jpg)