बीसलपुर:शादी समारोह से लौट रही किशोरी से छेड़छाड़, आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
June 13, 2025
बीसलपुर। शादी समारोह से लौट रही किशोरी के साथ रास्ते में स्कूटी सवार युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित युवक समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 4 जून को अपने भाई के साथ एक शादी समारोह से बाइक से लौट रही थी। रात करीब 11 बजे जब उनकी बाइक मोहल्ला दुबे स्थित आरिफ चक्की के पास पहुंची, तभी मोहल्ले का ही विक्रम नामक युवक स्कूटी से उनकी बाइक के आगे आकर रुक गया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा।महिला का आरोप है कि विरोध करने पर विक्रम ने गाली-गलौज की। कुछ दिन पहले भी विक्रम व उसका भाई रामबाबू कोचिंग जाते समय किशोरी का पीछा कर अश्लील हरकतें कर चुके हैं। जब उन्होंने विक्रम के पिता श्याम स्वरूप से शिकायत की तो उन्होंने भी अपशब्द कहे और धमकी दी। बाद में अमित कुमार नामक युवक पांच लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और जान से मारने की धमकी दी।घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
.jpg)