Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बीसलपुरः सीएससी में खराब पड़ा हैंडपंप और आरओ, मरीजों को पानी के लिए भटकना पड़ा! भीषण गर्मी में अस्पताल में पानी की भारी किल्लत, मरीजों और तीमारदारों को खरीदकर पीना पड़ रहा पानी


बीसलपुर। भीषण गर्मी के दौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। अस्पताल परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप और आरओ मशीन दोनों ही खराब पड़े हैं, जिससे मरीज और उनके तीमारदार परेशान हैं।

ग्राम मुडिया बिलहरा निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में पीने के लिए न तो शीतल जल है और न ही सादा पानी उपलब्ध है। मरीजों को पानी के लिए बाहर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कई लोग मजबूरी में दुकानों से पानी खरीद रहे हैं।अस्पताल प्रशासन द्वारा न तो हैंडपंप की मरम्मत करवाई गई है और न ही आरओ मशीन को सही किया गया है। भीषण गर्मी में इस तरह की लापरवाही ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा से किए जाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |