बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के डंपर से टकराकर दो युवकों की मौत! हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल
June 28, 2025
बलिया। एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट डाक बंगला के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कार्य में जुड़े डम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि हल्दी थाना क्षेत्र गायघट निवासी गोपाल राजभर (30) पुत्र भरत राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी रवि राजभर (30) पुत्र भुनेश्वर राजभर व अशोक राजभर (45) एक ही बाइक से बलिया की ओर जा रहे थे। गायघाट डाकबंगला के पास इनकी बाइक में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कार्य से जुड़े तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर खून फैल गया। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने गोपाल व अशोक को मृत घोषित कर दिया। उधर गंभीर रूप से घायल रवि को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।