Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः जिलाधिकारी ने ग्राम समूह चैन छपरा,रामगढ़ एवं गंगापुर के पास कटान रोधी परियोजनाओं का किया निरीक्षण


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज बाढ़ खण्ड, बलिया के नियंत्रणाधीन ग्राम समूह चैन छपरा, रामगढ़ एवं गंगापुर के पास कटान रोधी परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ ने बताया कि ग्राम समूह चैन छपरा के पास धनराशि 12.45 करोड़ की लागत से स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत 02 अदद स्पर का निर्माण प्रस्तावित है। निर्माण कार्य के अन्तर्गत लाचिंग एप्रन का कार्य पूर्ण हो गया है तथा शैंक भाग पर बोल्डर से पिचिंग का कार्य प्रगति में है,जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ को शेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता करने पर अवगत कराया गया कि इस स्पर के निर्माण से कटान से निजात मिलेगी। ग्रामीणों द्वारा यह भी कहा गया कि ग्राम भरसौता से हल्दी तक नए रिंगबंध एवं रेपुरा रिंग बांध के मरम्मत से लगभग 02 लाख आबादी को सुरक्षा मिलेगी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता,बाढ़ को निर्देशित किया कि इसका सर्वे कराकर ले-आउट प्रेषित किया जाय, जिससे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम गंगापुर के पास बलिया-बैरिया तटबन्ध (एन0एच0-31) के किमी0 26.250, लागत रू0 632.95 लाख एवं किमी0 27.500 से 27.950 के मध्य स्पर एवं डैम्पनर निर्माण, लागत रू0 830.59 लाख के परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान परियोजना के कार्य प्रगति में पाये गये तथा किमी0 27.950 पर पूर्व निर्मित स्पर के लाचिंग एप्रन का कार्य प्रगति में था।

अधिशासी अभियन्ता, बाढ द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर केवल लाचिंग एप्रन का कार्य कराया जाना हैं तथा डैम्पनर में स्लोप पिचिंग का कार्य अवशेष है। इस कार्य को भी एक सप्ताह मे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि आगामी बाढ़ के दृष्टिगत् गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित होने गांवों, मकानों एवं आबादी का विस्तृत सूची तैयार कर लिया जाय तथा बाढ़ शरणालय को चिन्हित कर अभी से सभी कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय, सहायक अभियन्ता श्रवण कुमार प्रियदर्शी तथा सम्बन्धित जूनियर इंजीनियर मौके पर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |