Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंड: भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, त्वरित राहत कार्यों के दिए निर्देश


कपकोट/बागेश्वर। गत रात्रि भारी वर्षा के कारण कपकोट क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार प्रातः कपकोट के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कपकोट-भराड़ी, कपकोट-कर्मी और कपकोट-हरसिंगाबगड़ मोटर मार्गों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

कपकोट-भराड़ी मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि भारी भूस्खलन के कारण मार्ग पूर्ण रूप से बाधित है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रातिशीघ्र यातायात योग्य बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

इसके पश्चात, उन्होंने कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग का निरीक्षण किया, जहां भारी मलबे और कटाव के कारण सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कार्यों में विलंब न हो और उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए।

कपकोट-हरसिंगाबगड़ मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को यातायात जल्द से जल्द सुचारू करने के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि जनसुरक्षा और जनसुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन हेतु पूरी सतर्कता बरती जाए, सभी संवेदनशील स्थानों पर नियमित निगरानी रखी जाए तथा आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन को सहयोग देने की भी अपील की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन की टीमें क्षेत्र में तत्परता से कार्य कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़खे, उपजिलाधिकारी अनिल रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |