अमेठीः तीन सौ से अधिक अध्यापकों ने नहीं दिया परीक्षा
June 26, 2025
अमेठी। जिले के युवाओं को सिविल सेवा सहित अन्य शैक्षिक दक्षता बनाने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय के तहत निःशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित करने जा रहा। इसके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से छात्रों का साक्षात्कार कराया गया। रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद बताई जा रही है। गुरुवार को विकास भवन स्थित सभागार में चयन कमेटी के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कार के लिए कुल 57 अध्यापकों ने आवेदन किया था,जबकि महज 29 ही मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो सके है। वहीं अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने के लालायित कुल 05 सौ से अधिक छात्र आवेदन किया था। जिसमे महज 318 के लगभग परीक्षा में शामिल हो सके हैं। अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को विषय मे महारथ हासिल रखने वाले अध्यापक सिविल सेवा,जेई व नीट आदि विषय के ज्ञान की शिक्षा देंगे। जिससे आगे चल कर यह गरीब परिवार के छात्र घर ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन कर सके। सूत्रों की माने तो पिछली बार का रिजल्ट संतोषजनक रहा। कई छात्र छात्राएं सफलता हासिल किया है। चयन कमेटी में सीडीओ सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी,जिला विकास अधिकारी बीर भानू व डायट के प्राचार्य सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज शामिल रहे। नलिन राज ने बताया कि जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।