बलियाः जीपीएस रू बलिया में ट्रेनिंग के दौरान पुलिस रिक्रूटों के ग्राउंड में छूटे पसीने
June 26, 2025
बलिया। जनपद में पुलिस रिक्रूट की नौ माह की जनरल ट्रेंनिंग कोर्स (जेपीसी) के दौरान गुरुवार को ग्राउंड में खूब पसीने छूटे। ट्रेनरों ने जवानों को एक साथ कई परेड कराए।
बता दें कि शहर से सटे हैबतपुर गांव अंतर्गत भारद्वाज पैलेस में विभिन्न जनपदों से आए 508 पुलिस रिक्रूटों की जनरल ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। हैबतपुर ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचने वाले पुलिस रिक्रूटों में प्रयागराज, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर और संतकबीर नगर जनपद के प्रशिक्षु शामिल हैं।
बताते चलें कि हैबतपुर में पुलिस रिक्रूटों की जनरल ट्रेनिंग कोर्स आरंभ होने से आरआई (प्रतिसार निरीक्षक) एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया था और सेंटर पर रिक्रूटों के भोजन, उनके रहने एवं शौचालय आदि की व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया। पुलिस अफसर के निर्देश के बाद त्वरित गति से आदेश का पालन कर न केवल प्रशिक्षण ग्राउंड को तैयार किया गया, बल्कि अन्य सुविधाओं को भी बेहतर कर दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस रिक्रूटों को अनुशासन में रहने, कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने एवं जनसेवा का भाव साथ लेकर प्रशिक्षण लेने की बात कही।
पुलिस के नए रिक्रूटों से जनरल प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक और मानसिक दक्षता के साथ-साथ कानून की बारिकियों को समझने और अमल करने की जरूरत बताई। सनद रहे कि जनपद में पुलिस लाइन के साथ ही अन्य जगहों पर भी पुलिस रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय से सटे हैबतपुर गांव अंतर्गत भारद्वाज पैलेस के पास न केवल चंद दिनों में ट्रेनिंग का मैदान तैयार किया गया, बल्कि यहां दो दिन से रिक्रूटों को जनरल ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर दी गई है। ट्रेनिंग ले रहे पुलिस रिक्रूटों को भारद्वाज पैलेस में ही रहने, खाने-पीने के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हैबतपुर ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रूप से आईटीआई कृष्णकांत सरोज मेजर, पीटीआई बंटी गिरि, पीटीआई रमेश भारद्वाज, आईटीआई कन्हैया लाल आदि के नाम शामिल हैं। ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी शिवनारायण सिंह की देख-रेख में यहां ट्रेनिंग चल रही है।