शुकुलबाजार: स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
June 26, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थानाशुकुल बाजार पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत पैंसठ ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त सूर्यभान पुत्र प्रयाग नारायण निवासी उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई तलाशी में युवक के कब्जे से पैसठ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।