संग्रामपुर: बगैर पोस्टमार्टम के गौशालाओं मे मृत गौवंशो की कर दी जाती है मिट्टी
June 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र में 10 अस्थाई व एक स्थाई गौशाला बनाए गए हैं। जिसमें सड़क पर घुमंतू निराश्रित गौवंशो को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाता है।इनके लिए शासन से चारा भूसा पशु आहार के साथ साफ सफाई के लिए सभी गौशालाओं में केयर टेकर रखा है। जिसके लिए ग्राम पंचायत के बैंक खाता में पैसा भेजा जाता है। लेकिन शासन के अथक प्रयासों के बाद भी गौशालाओं में गौवंश मर रही है। अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र मे बीते कुछ दिन पहले एक नई अस्थाई गौशाला सरैया कनू में खोली गई। जिसमें सड़कों पर टहलने वाले निराश्रित पशुओं को संरक्षित किया गया। लेकिन गौशाला में बड़ी लापरवाही के कारण गौवंश मर रही है। बीते 24 -25 जून को दो दिन के अंतराल पर तीन गाय मरी। और सभी मृत गौवंशो को बिना पोस्टमार्टम कराए मिट्टी दे दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि सही ढंग से खान - पान न होने से गौवंश मर रही है। लेकिन अधिकारी इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं ग्रामीण का कहना है कि किसी भी मृतक गौवंश का पोस्टमार्टम नहीं होता है। इससे लगता है कि सभी सम्बंधित विभागों की मिली भगत की लापरवाही के कारण सरैया कनू के गौवंशो की मौत हो रही है।इस पर खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।वहीं इस विषय मे जानकारी लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर आपको हमसे बात करनी हो तो या तो मैसेज करके बात करिए या फिर रात 8.30 बजे के बाद बात करियेगा।