अमेठीः किसानों की दशा बदल रहा किसान उत्पादक संघ
June 26, 2025
अमेठी। जनपद के भादर ब्लॉक से संचालित होनी वाली कान्हा श्याम अग्रिहोर्टी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से अमेठी के साथ साथ सुल्तानपुर प्रतापगढ़ के किसानों को उनके दुग्ध उत्पादन का उचित मूल्य प्रदान करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में नाम रोशन कर रहा है । कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम नारायण ने बताया कि महज दो वर्ष पुरानी कंपनी का जहां अपना टर्नओवर लगभग 10 करोड़ रहा , कंपनी के दूसरे डायरेक्टर हृदय राम यादव ने बताया कि हम जौनपुर कौशांबी आजमगढ़ आदि जनपदों में कार्य का विस्तार कर रहे हैं, डारेक्टर शिव भूषण ने बताया कि हमारी कंपनी को अच्छा कार्य करने के लिए बारों बेवरेज ने जहां तकनीकी सहायता प्रदान की वहीं हमारे किसानों के दुग्ध का सही मूल्य प्रदान किया जिससे हमारी कंपनी को पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त हुई है। आज जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने एफपीओ का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ साथ क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही कंपनी का लेखा जोखा परखा ,उन्होंने कंपनी को सभी प्रकार की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की भी जानकारी प्रदान की । इस मौके पर उप निदेशक कृषि सतेंद्र कुमार , जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह , सीबीबीओ विजय सिंह ,एग्री बिजनेस विस्तार के प्रमुख राकेश शुक्ला, किसान लालमणि तिवारी, त्रियुगी नारायण,संत मिलन यादव, राघवेंद्र यादव ,रोहित चैधरी , राजू, अमर बहादुर यादव गोमती विश्वकर्मा आदि किसान उपस्थित रहे।