बाराबंकीः मनरेगा में श्रमिकों को गांव में मिल रहा रोजगार
June 13, 2025
बाराबंकी। मनरेगा योजना गांवों के बेरोजगारों के लिए मुफीद बन रही है। कई पंचायतें मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधार रही हैं। गर्मी के मौसम में गांव के अंदर रोजगार के लिए श्रमिकों की संख्या काफी है। तालाब खुदाई की यह तस्वीर वीरापुर की है।
दरियाबाद ब्लाक में 71 पंचायतें हैं। इनमें करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा में मनरेगा के तहत विकास कार्य चल रहे हैं। मनरेगा श्रमिकों को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं, लेकिन इधर मजबूत इच्छाशक्ति और नेतृत्व ने मनरेगा की तस्वीर बदलने में सकारात्मक प्रयास किये हैं। मनरेगा के तहत वीरापुर पंचायत में तालाब की खुदाई चल रही है। जहां पर कल्पना, शिवप्यारी, मोहनलाल, ज्ञाना समेत दर्जनों श्रमिक काम में जुटे हैं। यहां पर महिलाओं की संख्या भी काफी है। तालाब खुदाई कर रहे श्रमिक गांव में रोजगार पाकर खुशहाल हैं। श्रमिक संजय ने बताया कि वह गांव में रोजगार पाकर परिवार के साथ भी है, और आर्थिकी की गाड़ी भी दौड़ा रहे हैं। यहां पर काम कर रहे ईश्वरदीन ने बताया कि काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ता है। गांव में काम मिल रहा है। तकनीकी सहायक जियाउल हसन ने बताया कि बीडीओ के निर्देशन में मनरेगा बेहतर काम कर रही है। मनरेगा के तहत गांव में श्रमिकों को काम मिल रहा है।
