बीसलपुरः घेराबंदी कर ग्रामीण को मारपीट कर किया घायल, पांच पर एफआईआर दर्ज
June 13, 2025
बीसलपुर/पीलीभीत। गांव बिचपुरी में पुरानी रंजिश के चलते एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्राम बिचपुरी निवासी नरेश चंद्र ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 29 मई को गांव के दिनेश कुमार और उसके भतीजों से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश को लेकर 30 मई की रात लगभग 9 बजे जब वह घर लौट रहा था, तभी गांव के पास कचरा रोड के समीप दिनेश कुमार ने अपने भतीजों मनकू, सुभाष चंद्र और अजीत कुमार के साथ मिलकर उसकी घेराबंदी की।
आरोप है कि उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शोर सुनकर खेतों से पहुंचे ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने नरेश चंद्र की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू कर दी है।
.jpg)