बाराबंकीः हादसों में बुझ गई तीन जिंदगियाँ, गाँवों में पसरा मातम! जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर बंधाया ढांढस
June 13, 2025
मसौली/बाराबंकी। जीवन की अनिश्चितता और असमय मौत के तीन अलग-अलग हादसों ने जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है। गुरुवार और शुक्रवार को हुए इन हादसों में तीन परिवारों के सपने टूट गए, और गाँवों में मातम का माहौल व्याप्त है।
पहली घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्लहरी के पास हुई, जहाँ बड़ागांव निवासी रईश पुत्र शमशुद्दीन किसी कार्य से जा रहे थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल रईश को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों के करुण क्रंदन से अस्पताल परिसर भी गूंज उठा।
दूसरी दर्दनाक घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ही ग्राम प्यारेपुर में गुरुवार की रात सामने आई, जहाँ 25 वर्षीय बरातीलाल पुत्र रामकेवट घर से निकले थे, लेकिन शुक्रवार सुबह उनका शव गाँव के बाहर पानी टंकी परिसर में पड़ा मिला। परिजन और ग्रामीण सन्न रह गए। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन युवा बेटे की मौत ने परिवार को बेसहारा कर दिया है।
तीसरी घटना जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम करन्द के निकट घटी, जहाँ बिहार निवासी धर्मेंद्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। रेल पटरी किनारे उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। धर्मेंद्र की असमय मौत ने उसके परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
इन दर्दनाक घटनाओं की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत और अजय वर्मा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
.jpg)